Learn English – I can Talk English, I can walk English, I can Laugh English because English is a very Funny Language – नमकहलाल फिल्म का यह फेमस dialogue आपको याद ही होग और आपको यह भी पता ही होगा के आज के ज़माने में English एक बहुत जरुरी language है। अंग्रेजी किसी भी क्षेत्र में सफलता की कूंजी है और अंग्रेजी को दूसरी भाषा के तौर पर सभी को सीखना चाहिए। तो चलिए आज हम इंग्लिश सिखने के सही तरीके के बारे में जाने।
7 Easy Tips Learn English
इंग्लिश सिखने के आसान तरीके
#1 अपना grammar ठीक करे
इंग्लिश सिखने के लिए पहला काम आपको अपना English grammar ठीक करना होगा। English Grammar की knowledge के बिना आपके लिए इंग्लिश सीखना बहुत difficult है। English के कोई भी वाक्य को बनाने के लिए आधारभूत grammar ही है। आप इंग्लिश grammar online या बुक से सिख सकते है।
#2 अपनी vocabulary improve करे
vocabulary का मतलब है शब्दों की जानकारी शब्दों के बिना आप किसके साथ संवाद नहीं कर पाएंगे। शब्दावली की ताकत, अच्छी इंग्लिश समझने ओर बोलने के लिये अति आवश्यक है । शब्दावली की डायरी रखने की आदत डाल लीजिये जिसमें हर उस नये शब्द को नोट करें जो आप अपने इंग्लिश संवाद में इस्तेमाल करना चाहते हो । Vocabulary को improve करने के लिए आप ऑनलाइन resource या बुक का इस्तिमाल कर सकते है।
#3 इंग्लिश को सुनकर समझने की कोशिश करे
English को सुनकर समज ने की कोशिश करे उसके लिए आपको practice करना जरुरी है। कुछ tips जो आपको हेल्प कर सके वो इस प्रकार है।
- आप रोज English Program या न्यूज़ चैनल देखने की आदत डाले।
- इंग्लिश फिल्म को नीचे दिये हुए सब-टाइटल को पढ़ते हुए देखें और उसको समझने की कोशिश करे।
- English Radio program जैसे की बीबीसी वर्ल्ड सुने।
हो सकता है शरुआत में आपको परेशानी होगी मगर धीरे धीरे आप इंग्लिश सिख जायेंगे।
#4 इंग्लिश Dictionary का Use करे
English सिखने के लिए एक Dictionary का होना बहुत जरुरी है। जब भी आप कोई नया वर्ड सुने जरूर उसका मतलब Dictionary में जरूर ढूंढ ले और उसको याद रखने की कोशिश करे। Dictionary के सही use से आप English बहुत जल्दी सिख सकते है।
#5 इंग्लिश में लिखने की कोशिश करे
इंग्लिश लिखते समय व्यक्ति के पास उस वाक्य से सम्बंधित इंग्लिश नियम और सही शब्द को सोचने का बहुत समय होता है । अच्छी और धाराप्रवाह इंग्लिश बोलने के लिये, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले वाक्यो को लिखने का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिये । खुद लिखे हुए इंग्लिश वाक्यों को पढ़ने ओर उसको ज्यादा इंप्रेसिव ओर सही शब्दों से सुधारने का अभ्यास अच्छी और प्रभावशाली इंग्लिश बोलने में बहुत मदद करता है ।
#6 इंग्लिश में बोले
English बोलने के लिए आपको सही शब्दों का इस्तिमाल करना जरुरी है। इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करे। गलती होने के बावजूद बोलने की कोशिश करते रहे। Commonly बोले जाने वाले शब्दों को सही तरह से याद कर ले। Practice करते रहे सफलता जरूर मिलेंगी।
#7 अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करे
अपनी आवाज को रेकॉर्ड कीजिये ओर ध्यान से सुनिये । अपनी कमियों को समझें और उसको सुधारने का अभ्यास कीजिये । यह अभ्यास आपके इंग्लिश बोलने के विश्वास को बढ़ायेगा ।
अंतिम शब्द
आपको इंग्लिश सिखने के लिए यहाँ दी गई टिप्स कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये
अपने दोस्तों के साथ ये टिप्स जरूर शेयर करे
धन्यवाद्