Small Business Ideas – आज क्ल हर कोए चाहता है के वो ज़यादा पैसा कमाए और खुदका बिजनेस करे । बिजनेस करना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आप ढेर सारे पैसे कमाना चाहते है तो Business एक Simple तरीका है । आप बिज़नेस में थोड़े ही समय में खूब पैसा कमा सकते है । जरुरत है बस एक good business idea की। अगर आप New Business सेट करना चाहते है और Business idea की तलाश में है तो आप सही जगह आये है । आज में आपको बिज़नेस के १० तरीके बताऊँगा ।
यह Post थोड़ी लंबी है. लगभग 1000 शब्दों की, इसलिए यदि आप चाहें तो SK Motivational को Bookmark या Favorite में list कर लें . ताकि यदि आप एक बार में पूरी post न पढ़ पायें तो आसानी से फिर इस पेज पर आ सकें. वैसे Google में SK Motivational search करने पर भी आप दुबारा इस Page पर आ सकते हैं.
Low Investment के साथ Small Business शुरू करने के 10 बेहतरीन Ideas (Hindi) – Kam Punji Me Chhota Vyapar (Lagu Udhyog) Karne Ke Tarike Hindi Me.
10 Small Business Ideas in Hindi
#1 Recruitment Firm
आज हर एक company काबिल और काम करने वाले आदमी की तलाश में है । ऐसे में Man Power supply करने की Recruitment Firm खोलना फायदे का सौदा है । आप Recruitment Firm बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकते है । Recruitment Firm एक Low Investment Business idea है। इस बिज़नेस में आपको सिर्फ कंपनी को मैनपावर देना है और आप अच्छे पैसे कमा सकते है ।
#2 Mobile Food Court
आज के समय में इंसान बहुत व्यस्त हो गया है कि उसके पास इतना समय ही नहीं है कि कही बहार जा कर अपने परिवार के साथ खाना का सके और अगर समय है तो होटल में जाकर खाना खाना बहुत महंगा हो गया है और ट्राफिक भी इतना बढ़ गया है की व्यक्ति बहार जाने से ही डरने लगा है। ऐसे में Mobile Food Court एक बहतरीन Business idea है जो आप जल्द से जल्द कम पैसों में establish कर सकते है । आपको बस सही लोकेशन चुनना है और गरम टेस्टी खाना कम पैसों में serve करना है ।
#3 Namkeen Nasta Shop
आज कल हर कोई अपना वक्त बचाना चाहता है और उसके लिए पैसे खर्च करने को तैयार है। आज कल गृहिणी तैयार नास्ता ज्यादा पसंद करती है । ऐसे में Namkeen Nasta Shop का आईडिया बेहतरीन Business idea है । आप Namkeen Nasta Shop कम पैसे में शुरू कर सकते है । इस बिज़नेस की शरुआत आप अपने घर से भी कर सकते है ।
#4 Coaching Class
आज कल हर कोई जानता है के एजुकेशन बहोत ही महत्वपूर्ण है । ऐसे में Coaching class शुरू करना समझदारी की बात है । आप ये क्लास बहोत ही कम Investment से शुरू कर सकते है । ये एक evergreen business है । आपको ये बिज़नेस में successful बनने के लिए सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना है । ये बिज़नेस से आप कुछ ही समय में बहोत सारा पैसा कमा सकते है ।
#5 Wedding Planner
वेडिंग प्लानर बहुत ही अच्छा Business idea है । कहते है शादी स्वर्ग में तैर होती है मगर पृथ्वी पर मानिए जाती है और उसको मनाने में लोग काफी पैसा खर्च करने को तैयार है। अगर आप मैनेजमेंट की अच्छी परख रखते है तो आपके लिए wedding planner बहोत ही अच्छा business idea है ।
#6 Smart Phone Sale and Repair
आज कल हर कोई स्मार्ट फ़ोन इस्तिमाल करता है। स्मार्ट फ़ोन के बिना जैसे हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते । कुछ लोग तो स्मार्टफोन कुछ ही महीनो में बदल देते है ऐसे में Smart Phone Sale and Repair का बिज़नेस बहुत ही अच्छा है। ये बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे invest करने होंगे ।
#7 Aquarium Maintenance
आज कल लोगो को पालतू जानवर पालने का शौक चरम सीमा पर है, जिसमे सबसे ज्यादा लोग मछली पालने का शौक है। एक साफ मछलीघर स्वस्थ मछली के लिए अवश्यक है ,लेकिन मछलीघर की सफाई में काफी समय और मेहनत लगती है। जहा लोगो को मछली पालने का शौक तो है परन्तु समय न मिल पाने के कारण वे लोग उसकी सफाई और रखरखाव पर ध्यान नहीं दे पाते । ऐसे में कुछ fish owners , aquarium maintenance के लिए professionals को hire करते है ताकि उनका मछलीघर साफ रहे और कीमती मछलिया न मरे,Aquarium maintenance एक बहुत ही profitable business idea है।
#8 Blogging
अगर आप लिखने का शोख रखते है तो blogging एक बहोत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है । Blogging से पैसा कामने के लिए आपको आपकी वेबसाइट को फेमस करना होगा थोड़े दिनों के बाद आप गूगल ऐडसेंस (google.com / adsense) पर रजिस्टर करके अपनी सुविधा के अनुसार , अपनी site पर विज्ञापन दे सकते है। जब कोई व्यक्ति आपके blog के माध्यम से एक विज्ञापन पर क्लिक करता है। उसे क्लिक का आपको पैसा मिलता है । अगर आप अच्छे लेखक है तो blogging से कुछ ही समय में आप 1000-2000 डॉलर प्रति माह कमा सकते है ।
#9 Health Club
लोग आज कल बहोत ही health conscious हो गए है वो जानते है के Health is wealth और वो अच्छी हेल्थ मेन्टेन करने के लिए पैसे खर्च करने को भी तैयार है। काफी लोगो के लिए हेल्थ क्लब का मतलब सिर्फ स्टेटस आइकॉन है। यही वजह है हेल्थ क्लब एक प्रॉफिटेबल एवर ग्रीन business idea है हेल्थ क्लब स्टार्ट करने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट करना होगा ।
#10 Entertainment Club or Game Parlor
आज कल लाइफ काफी stress full है और stress relieve करने के लिए लोग Entertainment पर पैसा खर्च करने को तैयार है । ऐसे में Entertainment club शरू करना profitable business idea है । आपको ये बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए काफी पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा मगर ये बहुत प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया है ।
उम्मीद करते है यह बिज़नेस आइडियाज आपको अच्छे लगे होंगे । एक निवेदन है यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से मुझे ज़रूर बताएं ।
यह पोस्ट अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे ।
आपका एक share और Like मेरा हौसला बढ़ता है और अच्छा और नया लिखने के लिए प्रेरित करता है ।